हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी की तिरंगा यात्रा में उड़ी नियमों की धज्जियां, बेटे के लिए खास चूरमा बना रही बजरंग की मां, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 9 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 3 PM 9 AUGUST 2021
बीजेपी की तिरंगा यात्रा में उड़ी नियमों की धज्जियां, बेटे के लिए खास चूरमा बना रही बजरंग की मां, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 9, 2021, 2:59 PM IST

1. बजरंग पूनिया के स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगा गांव, 200 गाड़ियों का काफिला लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगा परिवार

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के साथ बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर वापसी कर रहे हैं. बजरंग पूनिया के गांव में जश्न का माहौल है. वहीं उनके भाई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए 200 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचेंगे.

2. बेटे के लिए खास चूरमा बना रही बजरंग पूनिया की मां, घर में जश्न का माहौल

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (Bronze Medalist Bajrang Punia) आज स्वदेश लौटने वाले हैं. बजरंग के परिजनों ने उनके आगमन को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है.

2. बीजेपी की तिरंगा यात्रा में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां, ना दिखा मास्क और ना हेलमेट

गोहाना में बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त (BJP leader wrestler Yogeshwar Dutt) के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (Bjp Flag March Gohana) निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों और कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

3. फरीदाबाद में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सैलजा बोली- तानाशाही बर्दाश्त नहीं

बीजेपी सरकार के तानाशाही रवैये, काले कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को थोपने समेत कई मुद्दों को लेकर आज फरीदाबाद (Faridabad) में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल की अगुवाई में प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं.

4. हरियाणा: कई पुश्तों से तिरंगा बना रहा ये परिवार, कारगिल पर पहली बार लहराया था यहीं का बना झंडा

हरियाणा में एक परिवार ऐसा है जो कई पीढ़ियों से भारतीय ध्वज बनाने का काम कर रहा हैं. आज ये परिवार 50 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक की कीमत वाला तिरंगा बनाता है, लेकिन इससे भी खास बात ये है कि इनके हाथों के बने तिरंगे देश के कई बहुमुल्यों ऐतिहासिक लम्हों में लहराया गया है. पढ़िए इस परिवार की रोचक कहानी.

5. हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत, प्रदेशवासियों को दिल्ली जाना हुआ आसान

हरियाणा के जिला सिरसा से पहली बार गुरुग्राम के लिए हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. हालांकि यह हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन (Haryana Express Train) पहले सिरसा से दिल्ली विभिन्न रूटों के जरिए जाती थी, लेकिन अब ये ट्रेन सिरसा से हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

6. शहरों को टक्कर दे रहा हरियाणा का ये छोटा सा गांव! जालंधर की तर्ज पर किया जा रहा विकसित

नूंह का बीवां गांव (Biwan Village Nuh) इन दिनों अपनी खूबसूरती के लिहाज से अलग पहचान बनाए हुए है. यहां की गलियों और रास्तों में पड़ने वाली दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग (Biwan Village Wall Painting) अपनी सुंदरता की छटा बिखेर रही हैं.

7. Video: उधार पर इनवर्टर ले जा रहा था जिम संचालक, दुकानदार ने पैसे मांगें तो कर दी धुनाई

फरीदाबाद के लक्कड़पुर इलाके में जिम संचालक ने लात-घूंसों से दुकानदार की जमकर पिटाई (Gym Operator Beating Shopkeeper) की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

8. विदेशों में भी हो रही हरियाणा की मुर्रा भैंसों की डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस (Murrah Buffalo Haryana) की डिमांड अब विदेशों में भी हो रही है. जानें क्या है इस नस्ल की खासियत और क्यों इसे दूसरे राज्यों और विदेशों में पसंद किया जा रहा है.

9. सौ से ज्यादा पौड़ी वाले 400 साल पुराने तालाब की हालत जर्जर, टूटने की कगार पर कई इमारत

चरखी दादरी का एतिहासिक तालाब (Shameshwar Talab Charkhi Dadri) गंदगी से अट गया. सौ से ज्यादा पौड़ी वाले चार सौ साल पुराने शामेश्वर तालाब को करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यटक स्थल बनाना था. अब ये बदहाली के आंसू रो रहा है.

10. क्राइम पेट्रोल देखकर इस तरह करते थे लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम पेट्रोल सीरियल (crime patrol) देखकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. ये दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details