हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गोहाना में किसान की गोली मारकर हत्या, राम रहीम के जन्मदिन की तैयारियों में जु़टे डेरा प्रेमी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और कि cgद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 3 PM 6 AUGUST 2021
गोहाना में किसान की गोली मारकर हत्या, राम रहीम के जन्मदिन की तैयारियों में जु़टे डेरा प्रेमी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 6, 2021, 3:02 PM IST

1. Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान

राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार के संबंध में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) के रूप में जाना जाएगा. खुद पीएम मोदी ने मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड की घोषणा की है.

2. मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा 'खेल रत्न' अवॉर्ड, जानें कितने हरियाणवी खिलाड़ियों को मिल चुका ये सम्मान

भारतीय महिला हॉकी टीम के मैच के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की. पीएम मोदी ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद पुरस्कार करने का ऐलान किया है. चलिए जानते हैं आजतक हरियाणा के कितने खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

3. Exclusive: सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, मां बोली- अब तो गोल्ड लेकर ही लौटेगा बेटा

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में कुशती में भारत की ओर से गोल्ड मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया ने क्वॉर्टर फाइनल मैच को भी जीत लिया है. पूनिया ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को पटखनी देकर चित कर दिया. बजरंग पूनिया की इस जीत से ही उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बजरंग पूनिया के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया.

4. Indian Women Hockey: हरियाणा की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख देगी सरकार

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भले ही ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई हो. लेकिन टीम की बेहतरीन अचीवमेंट पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी 9 खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

5. 'जो हमारे साथ होगा वही बड़ा होगा, वरना श्मशान में पड़ा होगा', हरियाणा में ये क्या हो रहा है?

काला जठेड़ी गैंग (Kala Jathedi Gang) का आतंक फिर से बढ़ने लगा है. उसके गैंग के शूटर फेसबुक पोस्ट (Kala Jathedi Gang Shooter Facebook Post) कर खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

6. काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने शख्स को मारी 19 गोलियां, फेसबुक पर लिखा-खेत में पड़ा है उठा लो

गोहाना में गुरुवार देर शाम किसान की गोलियों से भूनकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. इस मामले में काला जठेड़ी गैंग (Gohana Farmer Murder) का नाम सामने आ रहा है.

7. भारी भारिश से शिव मंदिर में भरा पानी, डर के साएं में भक्तों ने किया जल अभिषेक

चरखी दादरी में लोगों को जल अभिषेक करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां भारी बारिश (Charkhi Dadri Heavy Rain) से कई मंदिरों में पानी दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया.

8. अरावली पर VIP फार्म हाउसों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार! ड्रोन से होगा सर्वे

हरियाणा की अरावली रेंज में कुछ राजनेताओं, नौकरशाहों और बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कब्जा करके 130 अवैध निर्माण कर लिए. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने इन्हें जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए ड्रोन से सर्वे (Aravali Illegal Construction Drone Survey) किया जाएगा.

9. सावन माह की शिवरात्रि आज, छोटी काशी में भगवान शिव का जलाभिषेक

शिवरात्रि (Shivaratri Pooja) के पर्व पर जहां देशभर में जलाभिषेक कर मंगल कामानाएं की गई. वहीं छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में भी श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी के खात्मे और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मन्दिर में जलाभिषेक करते हुए प्रार्थना की.

10. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड और राखियां बना रहे डेरा प्रेमी

डेरा प्रमुख राम रहीम का जन्मदिन नजदीक है जिसको लेकर डेरा प्रेमियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. महिलाओं ने ग्रीटिंग कार्ड बनाने शुरू कर दिए है और उनका कहना है कि वो डाक के जरिए सुनारियां जेल में ग्रीटिंग कार्ड और राखियां भिजवाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details