हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे CM मनोहर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 3 PM 20 AUGUST 2021
हरियाणा में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे CM मनोहर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 20, 2021, 2:58 PM IST

1. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल, जानिए क्या पढ़ना चाहते हैं

65 साल के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) जल्द ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में एडमिशन लेने जा रहे हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा (Japanese Language) के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जताई है.

2. 3 दिन तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) का आज से आगाज़ हो रहा है. ये सत्र सिर्फ तीन दिन तक चलेगा. इस दौरान अब तक स्पीकर (Gyan Chand Gupta) को कुल 358 सवाल मिले हैं. इसके अलावा 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 विधेयक पेश करने का नोटिस मिला है. साथ ही 2 विधायकों की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं.

3. हरियाणा के इस गांव में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, आप भी देखें कुदरत का करिश्मा

करनाल के कुचपुरा गांव (Kuchpura Village Karnal) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है, जिसके दोनों हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां (A child born with 24 fingers) हैं.

4. हरियाणा में शराब के नशे में धुत महिला ने किया हाइवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

फतेहाबाद: टोहाना के बुआन गांव (Buan Village Tohana) में देर रात शराब के नशे में धुत महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा (Drunk woman high voltage drama) किया. महिला ने राहगीरों से बदसलूकी की. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई. जिसके बाद महिला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लिया. नशे में घुत महिला अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रही थी. मौके पर पहुंचे सब इस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि एक महिला शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रही थी.

5. टिफिन बॉक्स बम गिराने का मामला : NIA ने जसवीर सिंह रोडे के बेटे को हिरासत में लिया

अकाल तख्त साहिब के साबका जथेदार जसवीर सिंह रोडे के बेटे को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि जसवीर सिंह रोडे के बेटे के जालंधर स्थित घर पर एनआईए द्वारा यह रेड टिफिन बॉक्स बम मामले में की गई है.

6. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता कब्जा करते ही हरियाणा में सातवें आसमान पर पहुंचे ड्राई फ्रूट्स के दाम

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे (Taliban capture Afghanistan) के बाद भारत में ड्राई फ्रूट्स की आवक घटने लगी है. जिसकी वजह से भारत में ड्राई फ्रूट्स के दाम तेजी से बढ़ (Dry Fruits Price Hiked In India) रहे हैं. हरियाणा में भी ड्राई फ्रूट्स की कीमत (Dry Fruits Price Hiked In Haryana) सातवें आसमान पर है.

7. हाईकोर्ट ने पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को फौरन रिहा करने का दिया आदेश

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) ने गुरुवार देर रात को पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को विजिलेंस ब्यूरो की हिरासत से तुरंत रिहा करने का आदेश दिया.

8. किसान के खाते से 20 दिन में ऐसे उड़ाए थे 1.37 करोड़, 2 साल बाद गिरफ्तार हुआ 5 लाख का इनामी

गुरुग्राम पुलिस (gurugram police) ने करीब दो साल बाद एक इनामी जालसाज को गिरफ्तार (gurugram fraud arrest) किया है. जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

9. पीएम मोदी बोले-आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए. अमित शाह ने यहां मीटिंग में कहा कि पीएम मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री ही सोमनाथ मंदिर के विकास की शुरुआत की थी, डिजिटली भी लोग अब इस मंदिर से आसानी से जुड़ रहे हैं.

10. थैले पर बाहर पीएम-सीएम की फोटो और अंदर सड़ा हुआ अनाज, ये है पीएम अन्न योजना की हकीकत!

भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में अन्न उत्सव (food festival) मना रही है जिसके तहत लोगों को गेहूं और चावल के थैले दिए जा रहे हैं, लेकिन इन थैलों ने कई तरह के विवाद खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details