1. तीन राज्यों में आज से खुले स्कूल, जानें हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका (Corona third wave) के बीच आज से तीन राज्यों में स्कूल (School Reopen) फिर से खुल रहे हैं. इससे पहले कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं लेकिन हरियाणा (School reopening in Rajasthan) में स्कूल कब खुलेंगे इस पर राज्य सरकार ने मन तो बना लिया है लेकिन फैसला होना बाकी है.
2. खोरी गांव के बाद अरावली में VIP हस्तियों के फार्म हाउस पर चलेगा बुल्डोजर, प्रशासन ने की तैयारी
हरियाणा की अरावली रेंज में कुछ राजनेताओं, नौकरशाहों और बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कब्जा करके 130 अवैध निर्माण कर लिए. लंबे समय से इन पर सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन कभी कोई बड़े कदम नहीं उठाए गए, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने इन्हें जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू की है.
3. Tokyo Olympics: हरियाणा से है दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर, जिसने भारत को दिलाई सेमीफाइनल में जगह
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का श्रेय मुख्य तौर पर गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia) को जाता है, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें
4. Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, प्लेयर निशा वारसी के परिवार को गोल्ड की उम्मीदें
निशा का पूरा परिवार भारतीय महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर जश्न (Hockey Player nisha celebration) मना रहा है. निशा के पिता शोहराभ ने कहा कि आज हमें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इस बार ओलंपिक में हमें गोल्ड की उम्मीद है.
5. Haryana Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी, फिर भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अमेरिका में कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) बढ़ने से दुनिया भर के ग्राहकों पर असर पड़ा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत की सरकारी तेल कंपनियां (Oil PSUs) अभी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं कर रही हैं.