हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नीरज चोपड़ा का पानीपत में भव्य स्वागत, रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-11-am-17-august-2021
haryana-top-ten-news-11-am-17-august-2021

By

Published : Aug 17, 2021, 11:23 AM IST

1. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) मंगलवार सुबह अपने गांव पहुंच चुके हैं. नीरज चोपड़ा के पानीपत पहुंचते ही (Neeraj Chopra in Panipat) उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और डोल नगाड़े बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

2. मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के रोहतक जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर (mother killed son rohtak) दी और फिर घर में उसकी लाश को दबा दिया.

3. Haryana Corona Update: कम होता कोरोना संक्रमण, सोमवार को 9 जिलों में नहीं मिला कोई केस

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. सोमवार को प्रदेशभर से केवल 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

4. फरीदाबाद में ओयो होटल से वसूला जाएगा टैक्स, नगर निगम ने की तैयारी

फरीदाबाद नगर निगम अब शहर में चल रहे दो हजार से अधिक ओयो होटल (oyo hotel tax faridabad) और गेस्ट हाउस से टैक्स वसूलेगा. नगर निगम लगातार घाटे के दौर से गुजर रहा है इसलिए अब ओयो होटल और गेस्ट हाउस पर निगम की शिकंजा कसने की तैयारी है.

5. रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, हत्या का आरोप

सोनीपत के जठेड़ी गांव में एक नाबालिग लड़के के तालाब में डूबने (sonipat pond boy drowned) का मामला सामने आया है. लड़के के परिजनों ने हत्या कर उसको तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है.

6. ऑटो में बैठे दिखाई दिए सीएम खट्टर, जानिए क्या है मामला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने सोमवार को गुरुग्राम के गैलरिया मार्किट में ई-रिक्शा (CM khattar in auto e-rickshaw) में सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे.

7. PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल (Indian Olympic team) से नाश्ते पर मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) को खासतौर पर उनका पसंदीदा चूरमा (churma) खिलाया.

8. सिंह संक्रांति: ग्रहों के राजा सूर्य आज सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, सूर्य और नृसिंह भगवान की पूजा से मिलेगा शुभ फल

ग्रहों के राजा सूर्य आज सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इसे सिंह संक्रांति कहा जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य के साथ ही नृसिंह भगवान की पूजा विशेष फल देने वाली है. इसके साथ ही सूर्य को अर्घ्य देना और गाय के घी का सेवन भी इस अवधि में शुभ माना गया है. जानिए, कौनसी राशि के लिए यह समय शुभफलदायी है और किन राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.

9. Panchang 17 August: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, मंगलवार को बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 17 अगस्त 2021 (Aaj ka Panchang 17 August) मंगलवार दिन, शुभ मास-श्रावण मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).

10. Mangla Gauri Vrat: सावन के चौथे सोमवार के बाद आज मंगला गौरी व्रत, जानिए कैसे करें पूजा

सावन का पवित्र महीना (sawan month) चल रहा है. शिव भक्तों के लिए ये पूरा महीना बेहद खास होता है. सावन के चौथे सोमवार (sawan monday) के बाद आज मां गौरी की पूजा की जाती है. इसे मंगला गौरी व्रत (mangla gauri vrat) भी कहा जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव के साथ-साथ मां गौरा पार्वती की भी आराधना की जाती है. सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत आज यानि 17 अगस्त को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details