हरियाणा

haryana

ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर, बारिश के बाद पानी-पानी हुआ ये शहर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 21, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 2:27 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 1 PM 21 AUGUST 2021
ट्रक ने मारी हरियाणा रोडवेज बस को जोरदार टक्कर, बारिश के बाद फिर पानी-पानी हुआ ये शहर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

शनिवार सुबह अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ट्रक और हरियाणा रोडवेज (Haryana roadways bus accident) बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

2. चंद घटों की बारिश के बाद फिर से पानी-पानी हुआ गुरुग्राम, देखें वीडियो

गुरुग्राम: शनिवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश (Gurugram Heavy Rain) ने गुरुग्राम वासियों को जहां गर्मी से राहत देने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी है. चंद घंटों की बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न (Gurugram Water logging) हो गई हैं. बात करें सैक्टर 31, 40, ब्रिस्टल चौक, राजीव चौक और कोर्ट रोड समेत कई इलाको में पानी भर गया है जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

3. हरियाणा में फिर आफत की बारिश, ठप हुए शहर

फरीदाबाद में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश (Rain in Faridabad) के मौसम सुहावना हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

4. जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने स्वदेशी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के कोविड टीके को मंजूरी दे दी है. यह तीन डोज वाली वैक्सीन है. यह वैक्सीन दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जो नोवल कोरोना वायरस पर कारगर है. 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी यह वैक्सीन दी जा सकेगी.

5. लंबे समय बाद दिखी भिवानी के बाजारों में रौनक, रक्षाबंधन के लिए सजे बाजार

भाई-बहन के प्‍यार का प्रतीक रक्षाबंधन (Rakshabandhan) देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भिवानी में भी भाई-बहन के इस त्योहार के लिए बाजार सज चुके हैं.

6. स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गृहमंत्री अनिल विज के ऑक्सीजन लेवल (anil vij fall sick) में गिरावट है. उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया.

7. छेड़छाड़ मामला: 9 दिन बाद भी नहीं हुई जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव की गिरफ्तारी

गुरुग्राम रेडक्रॉस सोसायटी (Gurugram Red Cross Society) के सेक्रेटरी श्याम सुंदर पर गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

8. दिनदहाड़े रिटार्यड फौजी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, सिर में गोली मारकर हुए फरार

हरियाणा में दुकान के बाहर बैठे एक रिटार्यड फौजी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

9. गुरुग्राम में जॉब कर रहे कश्मीरी युवक से मारपीट, 12 लोगों पर लगाया आरोप

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक कश्मीरी युवक के साथ मारपीट (gurugram kashmiri man beaten) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित कश्मीरी युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करता है.

10. Petrol Diesel Price: हरियाणा में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत

हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में बदलाव हुआ है. सूबे का एक जिला ऐसा भी है जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो चुकी है. जानिए आज क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट.

Last Updated : Aug 21, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details