हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Aug 20, 2020, 6:57 PM IST

1. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव, सीएम मनोहर लाल ने की थी दो दिन पहले मुलाकात

18 अगस्त को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन दफ्तर जाकर मुलाकात की थी. दरअसल ये बैठक हरियाणा और पंजाब के बीच दशकों पुराने मुद्दे 'एसवाईएल' पर थी. जिसके के लिए सीएम मनोहर लाल खुद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे.

2. गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से झुकी 4 मंजिल इमारत, मौके पर मौजूद प्रशासन

गुरुवार की सुबह से ही गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरस रही है. इसी बीच गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण एक चार मंजिला बिल्डिंग झुक गई.

3. सोहना रोड पर उमड़ा सैलाब, बोट से घर पहुंचे मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा

भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर यातायात को पूरी तरह रोक देना पड़ा. वहीं शहर के तत्वाम विल्ला सोसायटी में कुछ लोग जलभराव की वजह से मोटर बोट चला कर सड़क पर निकल पड़े.

4. गुरुग्राम में आफत की बारिश, डूब गईं कारें, सड़क पर चलने लगी नाव

गुरुग्राम में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. शहर का हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक, वाटिका चौक, हुडा सिटी सेंटर चौक, उद्योग विहार चौक जैसे सभी महत्वपूर्ण इलाकों में मानों नदियां बह रही हों. इस जलभराव की वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानियों की सामने करना पड़ रहा है. वहीं इस अव्यवस्था को देखते हुए एक बार फिर प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
5. बावल में दो जगह नहर टूटने से कई एकड़ फसल बर्बाद

रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में गुरुवार को दो जगह जेएलएन नहर टूटने से किसानों की कई एकड़ फसल में पानी भर गया. ये नहर पिछने तीन महीनों में चार बार टूट चुकी है और विभाग केवल बारिश पर ठीकरा फोड़ने में व्यस्त है.

6. बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राजकुमार सैनी का ग्रामीणों ने किया विरोध, वीडियो वायरल

राजकुमार सैनी का जागसी गांव की एससी चौपाल में कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन, ग्रामीणों ने वहां जाने से रोक दिया. इस पर सैनी की ग्रामीणों से तीखी बहस हुई.

7. हिसार: अपनी मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर हमारी लंबित मांगों और समस्याओं को जल्द से पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी डिपू भी बंद कर सकते है. जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी.

8. 2 दिन की बारिश में बदहाल हुआ फरीदाबाद, सड़कें बनी तालाब, नेशनल हाइवे जाम

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की स्मार्टनेस को बारिश ने धो कर रख दिया है. चंद घंटों की बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. जहां देखों वहां पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

9. अंबाला: निजी स्कूल संचालक और अभिभावकों में फीस को लेकर फिर टकराव शुरू

अंबाला में एक बार फिर से निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच फीस को लेकर तनातनी शुरू हो गई है. मामले को लेकर निजी स्कूल संचालक गुरुवार को उप जिला शिक्षा अधिकारी से मिले और अपना ज्ञापन सौंपा.

10. कृषि अध्यादेश के विरोध में 21 अगस्त को बंद रहेंगी 3 राज्यों की मंडियां

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए अध्यादेश किसान और आढ़ती विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि इससे देश का किसान और आढ़ती बर्बाद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details