हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Aug 13, 2020, 9:18 PM IST

1. गुरुग्राम छोड़ने की तैयारी में मारुति, इस जगह बनेगा नया प्लांट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी अपने गुरुग्राम प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करना चाह रही है. खबरों के मुताबिक कार निर्माता कंपनी 700 से 1,000 एकड़ तक की एक नई साइट की तलाश कर रही है.

2. 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले

हरियाणा कैबिनट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में 16 से 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई. कैबिनेट मीटिंग में पंचायती जमीन पर कब्जा, सरपंच चुनाव में महिलाओं का भागीदारी, एसवाईएल विवाद, गुरुग्राम में मेट्रो लाइन को लेकर चर्चा की गई.

3. पानीपत लेकर आया धागा उत्पादन में क्रांति, इस वजह से पूरी दुनिया में है डिमांड

रिसाइकलिंक करने के 80% उद्योग पानीपत में हैं. जिले में करीब 400 स्पीनिंग मिल रोजाना 20 हजार किलो धागा बनाती हैं.

4. कई पीढ़ियों से तिरंगा बना रहा अंबाला का ये परिवार, इसी दुकान में बना था कारगिल का विजय ध्वज

ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालक गुरप्रीत ने बताया कि वो कई पीढ़ियों से तिरंगा बनाने का काम कर रहे हैं. 15 अगस्त और 26 जनवरी पर औसतन 700-800 तिरंगे वो तैयार करते हैं.

5. फतेहाबाद में कोरोना मरीजों को खिलाई जा रही बासी रोटियां! वीडियो वायरल


फतेहाबाद के क्वारंटीन सेंटर पर कोरोना मरीजों को बासी रोटियां खिलाने का आरोप लगा है. ये आरोप सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज ने एक वीडियो बनाकर स्वास्थ्य विभाग पर लगाए हैं.

6. झिंडा गुट को 2 वोट से मात देकर बलजीत सिंह दादूवाल बने HSGPC प्रधान

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधाल पद के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. जिसमें जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल प्रधान चुने गए.


7. बारिश के बाद जलमग्न हुई गुरुग्राम की सड़कें, घरों में घुसा पानी

गुरुग्राम में मानसून के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है. बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी तक घुस गया है.


8. हरियाणा: पिछले साल जून के मुकाबले इस साल सड़क हादसों में आई 17.64% की गिरावट


हरियाणा में सड़क हादसों में पिछले वर्ष जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है. बीते 6 महीने में जनवरी से जून 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं, मृत्यु दर और हादसों में घायलों की संख्या में भी 26.71 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत और 26.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. ये जानकारी हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने दी है.


9. पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ध्वजारोहण नहीं करेंगे गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इस बार ध्वजारोहण नहीं करेंगे. अनिल विज ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस दिन छुट्टी पर रहेंगे.



10. नौकरियों में रिजेक्शन के बाद तरनजीत ने किया कुत्तों का बिजनेस, आज करोड़ों में है टर्न ओवर

तरनजीत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन नौकरी नहीं कि, उन्होंने कुत्तों का बिजनेस करने का प्लान बनाया. आज ये 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक के कुत्तों की सेल एंड परचेज करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details