चंडीगढ़: इजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के परीक्षा परिणाम (IIT JEE MAIN Result 2022) में एक बार फिर हरियाणा सुपर 100 के छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए चलाई गई सुपर 100 योजना के लगातार बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे हैं. रेवाड़ी में विकल्प फाउंडेशन के अंतर्गत सुपर 100 की कोचिंग ले रहे छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रेवाड़ी में 97 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा दी थी जिसमे से 90 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.
अब ये छात्र आईआईटी एडवांस की तैयारी करेंगे. इस बार जेईई मेन परीक्षा में कुल 97 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमे 90 छात्रों ने परीक्षा पास की. इन छात्रों में 4 बच्चों ने 99 प्रतिशत परसेंटाइल हासिल किये हैं. जबकि 27 छात्रों को 95 फीसदी परसेंटाइल मिले हैं. परीक्षा में 45 छात्रों ने 90% परसेंटाइल से अधिक अंक लिए. जबकि कुल 69 बच्चों ने 90 प्राप्त किया. पंचकूला में सुपर 100 के तहत कोचिंग लेने वाले 45 छात्रों में से करीब 30 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन परीक्षा पास की है. प्रदेश स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन कैथल जिले का रहा. यहां के 5 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए.