हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जानिए प्रदूषण के चलते हरियाणा में कहां-कहां 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद ? - faridabad smog school closed

दिवाली के बाद से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने दो दिन 4 और 5 नंवबर को स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.

haryana school close

By

Published : Nov 3, 2019, 7:17 PM IST

चंडीगढ़: दिवाली के बाद से दिल्ली और उससे सटे राज्यों में वायु प्रदूषण से हालात काफी खराब हो गए हैं. एयर क्वालिटी काफी खराब हो गई है. इस स्थिति को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेशभर में 4 और 5 नंवबर को स्कूल बंद रहेंगे.

सभी जिलों को शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन आखिरी फैसला डीसी के पास छोड़ा गया है कि स्कूलों की छुट्टी रखनी है या नहीं.

फतेहाबाद के स्कूल बंद

बंद फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूल

इसके साथ ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद ने स्मॉग को देखते हुए तुंरत ये निर्देश लागू कर दिए हैं. इन दिनों ने इन राज्यों में प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. घर से बार निकलते ही आंखों में जलन और सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है.

स्मॉग से परेशान लोग

इस बढ़ते प्रदूषण को कारण लोग मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं. अचानक बढ़े प्रदूषण से अस्पतालों में आंख और फेफड़े से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बच्चों पर इस जहरीली गैस का प्रभाव ज्यादा पड़ता है, इसकी वजह से शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

फतेहाबाद के स्कूल बंद

फतेहाबाद के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रदूषण और स्मॉग के दृष्टिगत जिला में सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूलों में 4 और 5 नवंबर को अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े:-गुरुग्राम में नहीं कम हो रहा प्रदूषण का स्तर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 7वें दिन भी 450 के करीब

उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील की है कि इन दिनों में लोग घर से बाहर ना निकलें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं. उन्होंने सभी से यह भी अनुरोध किया कि नागरिकों को इन दो दिनों में अपने वाहनों को चलाने से भी बचना चाहिए, अति आवश्यक हो तो ही वाहन को चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details