चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज की बसों को अपने 5 पड़ोसी राज्यों की सीमाओं में एंट्री के लिए अभी कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा. पूर्ण रूप से रोडवेज बसों का संचालन ना होने के चलते रोडवेज विभाग को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. हालातों को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है.
अनलॉक 4 के तहत बीते 16 सितंबर से सरकार ने अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू किया था. सरकार ने बसों का संचालन शुरू करने से पहले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड सरकारों को पत्र लिख बसों के लिए एनओसी जारी करने की बात रखी थी.