हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा रोडवेज को पांच राज्यों में एंट्री के लिए अभी और करना होगा इंतजार - हरियाणा रोडवेज न्यूज

हरियाणा रोडवेज की बसें अभी पांच पड़ोसी राज्यों में एंट्री नहीं कर पाएगी. केंद्र सरकार द्वारा अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने के बावजूद 5 राज्यों ने हरियाणा रोडवेज की बसों को अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है.

Haryana Roadways Update
हरियाणा रोडवेज को पांच राज्यों में एंट्री के लिए अभी और करना होगा इंतजार

By

Published : Oct 6, 2020, 11:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज की बसों को अपने 5 पड़ोसी राज्यों की सीमाओं में एंट्री के लिए अभी कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा. पूर्ण रूप से रोडवेज बसों का संचालन ना होने के चलते रोडवेज विभाग को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. हालातों को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है.

अनलॉक 4 के तहत बीते 16 सितंबर से सरकार ने अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू किया था. सरकार ने बसों का संचालन शुरू करने से पहले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड सरकारों को पत्र लिख बसों के लिए एनओसी जारी करने की बात रखी थी.

चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सरकार ने हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन को मंजूरी दे दी थी. लेकिन दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड सरकार ने अभी मंजूर नहीं दी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details