हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: 8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम

8 जनवरी को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी भी शामिल होगी. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसका ऐलान किया है.

haryana roadways strike on 8th January
8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम

By

Published : Dec 25, 2019, 11:13 PM IST

चंडीगढ़: आगामी 8 जनवरी को देश में होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज की तालमेल कमेटी ने भी शामिल होने का ऐलान किया है. हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए तालमेल कमेटी ने पूरे प्रदेश में 4 जत्थे रवाना किए हैं. जो कर्मचारियों को जाकर डिपो स्तर पर समझा रहे हैं. एक जत्थे का बुधवार को चंडीगढ़ में पहुंचने पर रोडवेज कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.

8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज की हड़ताल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य इंदर सिंह भड़ाना ने कहा कि 8 जनवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर होने वाली हड़ताल में तालमेल कमेटी ने शामिल होने का फैसला किया है.

8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम, देखें वीडियो

ये हैं मांगे

हड़ताल के दौरान उनकी मांगे हरियाणा में किलोमीटर आधारित बस स्कीम को रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना और सरकार की तरफ से रोडवेज कर्मचारियों को की सुविधाओं में की जा रही कटौती को वापस लेने की मांग रहेगी.

किलोमीटर स्कीम के तहत 190 बसें चलाने का विरोध शुरू

बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में जल्द ही 190 किलोमीटर स्कीम के अनुसार बसें चलाने के खिलाफ वीरवार को रोडवेज तालमेल कमेटी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details