चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अंतरराज्यीय बसों के संचालन की तैयारी कर ली है. परिवहन विभाग द्वारा इस विषय को लेकर पड़ोसी राज्यों के साथ बातचीत शुरू कर दी गई है. पड़ोसी राज्यों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद दूसरे राज्यों में परिवहन विभाग की बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा. हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बाहरी बसों के प्रवेश के लिए इजाजत दी जा चुकी है.
अनलॉक 4 शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने अंतर राज्य बसों के संचालन की तैयारी की है. परिवहन विभाग के द्वारा पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर की सरकारों को ईमेल के माध्यम से एनओसी मांगी गई है. वहीं अब दिल्ली-हिसार-गुरुग्राम आदि स्थानों से आने वाली बसों को चंडीगढ़ में प्रवेश मिल सकेगा.