हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फतेहाबाद में रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार महिला टीचर को कुचला, मौत - हरियाणा रोडवेज

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस ने स्कूटी से जा रही अध्यापिका को टक्कर मार दी. जिससे महिला अध्यापिका की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

Road Accident In Fatehabad
फतेहाबाद में रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार महिला टीचर को कुचला, मौत

By

Published : Sep 7, 2022, 9:42 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में हुडा सेक्टर 3 के हाइवे मोड़ पर मंंगलवार को एक हादसा हो (Road Accident In Fatehabad) गया. दरअसल हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला अध्यापक की मौत हो गई. महिला एलआईसी के ब्रांच मैनेजर संजीव गुप्ता की पत्नी थीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच पड़ताल के बाद महिला के शव को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार 51 साल की अनुपमा भड़ोलांवाली सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत थीं. मंगलवार सुबह 7 बजे बाद वे हुडा सेक्टर से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल की तरफ जा रही थी जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर चढने लगी तो फतेहाबाद से गोरखपुर यानि हिसार रोड की तरफ जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गई.
बस ड्राइवर ने स्कूटी को देखकर ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहा. बस स्कूटी को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई जिससे महिला की मौत (Bus Crushed Woman In Fatehabad) हो गई.

महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि अनुपमा का बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है. कुछ ही दिनों में महिला को अपने बेटे से मिलने ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला के सिर में काफी चोट आई थी जिसकी वजह उसके शरीर से काफी खून बन गया. घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया.

जब इस मामले को लेकर एसएचओ जगदीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. हादसा हुड्डा सेक्टर हिसार रोड के पास हादसा हुआ. घटना के बाद से ही आरोपी ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details