चंडीगढ़:देश में 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा मुहिम चलाई जा रही है. हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लाल चौक से तिरंगा फहराकर एक देश, एक संविधान, एक झंडा और हर घर तिरंगा का नारा दिया है. बता दें कि श्रीनगर पहुंचकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा लहराया है.
कार्तिकेय शर्मा श्रीनगर में ग्रेट इंडिया रन कार्यक्रम के फ्लैग ऑफ (Kartikeya Sharma flagged of great india run) कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ ग्रेट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाई.