हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, 'ग्रेट इंडिया रन' को दिखाई हरी झंडी - श्रीनगर में ग्रेट इंडिया रन कार्यक्रम

हर घर तिरंगा मुहिम के तहत राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा (kartikey sharma in Har Ghar Tiranga Campaign) ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया. बता दें कि श्रीनगर में ग्रेट इंडिया रन कार्यक्रम के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में वह शिरकत करने पहुंचे थे.

kartikey sharma in Har Ghar Tiranga Campaign
kartikey sharma in Har Ghar Tiranga Campaign

By

Published : Aug 6, 2022, 3:25 PM IST

चंडीगढ़:देश में 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा मुहिम चलाई जा रही है. हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लाल चौक से तिरंगा फहराकर एक देश, एक संविधान, एक झंडा और हर घर तिरंगा का नारा दिया है. बता दें कि श्रीनगर पहुंचकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा लहराया है.

कार्तिकेय शर्मा श्रीनगर में ग्रेट इंडिया रन कार्यक्रम के फ्लैग ऑफ (Kartikeya Sharma flagged of great india run) कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ ग्रेट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाई.

829 किमी का सफर तय करेगी ग्रेट इंडिया रन: बताया जा रहा है कि ग्रेट इंडिया रन 829 किलोमीटर का सफर तय करेगा. इसके लिए रिले-रन 5 अगस्त से 15 अगस्त तक श्रीनगर से नई दिल्ली तक 4 राज्यों की दूरी धावक तय करते दिखाई देंगे. इसके साथ ही मैराथन में कई बड़े प्रतिभागी भाग लेंगे. वहीं श्रीनगर के लाल चौक से दिल्ली तक मैराथन की दौड़ लगाई जाएगी.

पीटी उषा भी बनेगी ग्रेट इंडिया रन की शान:देश की शान कही जाने वाली पीटी उषा भी ग्रेट इंडिया रन में शिरकत करेंगी और हर घर तिरंगा मुहिम के तहत संदेश भी देगीं. बता दें कि मैराथन में श्रीनगर से दिल्ली तक हाथ में तिरंगा लेकर धावक दौड़ लगाकर देश को संदेश देते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details