चंडीगढ़:हरियाणा में आज भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के सोमवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक दक्षिण हरियाणा समेत उत्तर दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश होने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे हवा व गरज-चमक के साथ हरियाणा के कई शहरों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. मानसून के लौटने के बाद यह पहली बारिश होगी. मौसम विभाग ने सोमवार ट्वीट कर बारिश का अलर्ट जारी किया. जिसके तहत गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, होडल, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत और सोहना समेत कई जिलों में आज ज़ोरदार बारिश हो सकती है.