हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्वीट के जरिए खिलाड़ियों को दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, कहा-हरियाणे का मीटर चालू है

इंग्लैंड में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Commonwealth Games 2022) हरियाणा के धुुरंधरों ने झंडे गाड़ दिए हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों को सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर बधाई दी है.

haryana players in commonwealth-games
ट्वीट के जरिए खिलाड़ियों को दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 6, 2022, 10:53 AM IST

चंडीगढ़: इंग्लैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में हरियाणा के धाकड़ों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर मैदान को फतह करने की काबलियत रखते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा की झोली अब स्वर्ण पदकों से भरती नजर आ रही है. रेसलर बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia), साक्षी मलिक और दीपक पूनिया (Deepak Punia Of Haryana) के साथ ही पैरा पावर लिफ्टिंग में सोनीपत के लाठ गांव के सुधीर ने गोल्ड हासिल कर देश का नाम स्वर्णिम पन्नों में दर्ज कर दिया है. वहीं दूसरी ओर खेल के मैदान में अंशु मलिक ने सिल्वर और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. सभी खिलाड़ियों को सीएम खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर बधाई दी है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणे का मीटर चालू है.

सीएम मनोहर लाल ने दी खिलाड़ियों को बधाई: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई (CWG 2022) दी है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा के पहलवानों ने इंग्लैंड में हिंदुस्तान का दम दिखाया है. उन्होंने कहा कि म्हारे धाकड़ पहलवान बजरंग पूनिया को स्वर्ण पदक और महिला पहलवान अंशु मलिक को रजत पदक जीतने पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही उन्होंने पहलवान दीपक पूनिया, सुधीर, मोहित ग्रेवाल और साक्षी मलिक को बधाई दी है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खिलाड़ियों को सराहा: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए ट्वीट कर कहा कि पिछले 1:15 घंटे में..अंशु मलिक, बजरंग पुनिया साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, दिव्या काकरान, मोहित ग्रेवाल, हरियाणे का मीटर चालू है….

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी शुभकामनाएं: कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुभकामानएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि CWG 2022 में हरियाणा के पहलवानों ने पदकों की झड़ी लगा रखी है. पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक (Sakshi Malik), पहलवान दीपक पूनिया, पैरा पावर लिफ्टिर सुधीर, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले विजेताओं के साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और ढेरों बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी पहलवानों पर देश को नाज है.

दुष्यंत चौटाला ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि इधर देश में आज़ादी के पावन पर्व की तैयारी में हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है उधर म्हारे हरियाणा के बालक सोने के पदक जीतकर विदेश में तिरंगा फहरा रहे हैं. हरियाणा के 3 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने डेढ़ घंटे में देश को 3 गोल्ड मेडल दिए. कॉमनवेल्थ गेम्स में लंबी कूद में ‘श्रीशंकर मुरलीधर’ को ‘रजत पदक’ और कुश्ती में “मोहित ग्रेवाल” व “दिव्या काकरान” को महज 30 सेकंड में ‘कांस्य पदक’ जीतने पर बधाई! देश को आपकी इन शानदार विजयों पर गर्व है, आपका भविष्य स्वर्णिम CWG 2022 हो यही शुभकामनाएं हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान दीपक पुनिया को हार्दिक बधाई. बजरंग पुनिया के एकदम बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details