हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana NHM Recruitment 2022: काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दिया जा रहा ये आखिरी मौका - National Health Mission Haryana

हरियाणा नेशनल हेल्थ मिशन में मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर कम कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए आवेदकों को अंतिम मौका दिया रहा है. जो भी अभ्यर्थी 5 और 6 अगस्त की काउंसलिंग में नहीं पहुंच पाये उनको काउंसलिंग (Haryana NHM CHO Recruitment Counseling) में शामिल होने का एक और मौका दिया जायेगा. ये जानकारी एनएचएम हरियाणा के प्रवक्ता ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 11:03 PM IST

चंडीगढ़: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा 787 मिड लेवल हेल्थ ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 787 अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट काउंसलिंग (Haryana NHM CHO Recruitment Counseling) और नियुक्ति हेतु घोषित किया गया था. इस संबंध में राज्य मुख्यालय पर 5 और 6 अगस्त को काउंसलिंग की गई. 99 अभ्यार्थी इस काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे. यह जानकारी एनएचएम के प्रवक्ता ने दी.

एनएचएम प्रवक्ता ने बताया कि अब दिनांक 10 और 12 अगस्त को काउंसलिंग एवं नियुक्ति हेतु अंतिम मौका दिया जा रहा है. अगर कोई अभ्यार्थी 10 और 12 अगस्त को काउंसलिंग एवं नियुक्ति हेतु उपस्थित नहीं होता है तो उसकी सीट बिना कोई सूचना दिए अगले कैंडिडेट को मेरिट के आधार पर दे दी जाएगी. एनआरएचएम प्रवक्ता ने कहा कि इन अनुपस्थित 99 कैंडीडेट्स में से अगर कोई अभ्यर्थी 10 या 12 अगस्त को काउंसलिंग एवं नियुक्ति हेतु उपस्थित नहीं होता तो उसकी सीट वेटिंग लिस्ट में अगले अभ्यर्थी को दे दी जायेगी.

10 और 12 अगस्त की काउंसलिंग के बाद 99 अभ्यर्थियों में से किसी को भी आगे चांस नहीं दिया जाएगा. उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. अनुपस्थित 99 अभ्यर्थियों की सूचना के लिए पब्लिक नोटिस-9 टेबल-3 के साथ एनएचएम हरियाणा की साइट पर पर अपलोड कर दी गई है. काउंसलिंग एवं नियुक्ति हेतु 10 और 12 अगस्त को उपस्थित होने को कहा गया है.

हरियाणा नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission Haryana) की ओर से मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर कम कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (MLHP-cum-CHO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी. NHM हरियाणा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत, कुल 787 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

जारी नोटिस में साफ कहा गया था कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana NHM) के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. यह भर्ती हरियाणा के 18 जिलों में होगी. इसी संबंध में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details