1. सिरसा में आज होगा नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव
सिरसा में आज नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव होगा. इस चुनाव में 31 नगर पार्षद अपने मतों का प्रयोग करके चेयरपर्सन का चुनाव करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
2. सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव का किसान करेंगे विरोध
एक तरफ जहां नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव होना है. वहीं आज किसान इस चुनाव का विरोध करेंगे. क्योंकि इस चुनाव में विधायक, सांसद और बीजेपी नेता शिरकत कर सकते हैं. उन्हीं का विरोध करते हुए किसान हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेंगे.
3. फरीदाबाद में कांग्रेस करेगी बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन
फरीदाबाद कांग्रेस के द्वारा बिजली के बिलों पर बढ़ाई गई राशि के विरोध में सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.