पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुबह 11 बजे हुड्डा अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ताजा राजनीतिक मामलों को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे.
फरीदाबाद में आज इनेलो की बड़ी बैठक, अभय चौटाला होंगे शामिल
इंडियन नेशनल लोकदल की आज फरीदाबाद में बड़ी बैठक होने वाली है. सुबह 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा : कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ करेंगे अहम बैठक
अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी. जहां वे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी एवं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Volkswagen Taigun आज होगी लॉन्च
Volkswagen India आज गुरुवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Taigun को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने लॉन्च से पहले नए Volkswagen Taigun को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Horoscope Today 23 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक लाभ की संभावना