1. सांसदों को मिलेंगे नए फ्लैट्स, PM मोदी आज करेंगे बहु-मंजिला इमारत का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के सदस्यों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सोमवार को उद्घाटन करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे.
2. 50 दिन बाद पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही होगी शुरू
किसान आंदोलन को लेकर पंजाब में बंद ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसान ट्रेन की पटरियों पर धरना देकर बैठे थे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3. कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर आज होगी सुनवाई
मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एनसीबी ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अदालत भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
4. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आज कोर्ट में पेशी
फिल्म एक्टर्स कंगना रनौत को आज कोर्ट में पेश होना है. हालांकि उनके कोर्ट में आने को लेकर कई प्रकार के अटकलें चल रही है. लेकिन वो कोर्ट पहुंचेगे या नहीं इस पर अब भी संशय बना हुआ है.
5. उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय
कोरोना महामारी की वजह से यूपी में लंबे वक्त से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं. लेकिन अब राज्य की योगी सरकार ने आज से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है.
6. राजस्थान: पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान आज
राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. जिसको देखते हुए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 5 बजे थम गया.
7. देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश हो सकती है.