प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है.
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गांधीनगर के दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वे यहां छात्रों को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी में अनुसंधान, इनोवेशन और सीखने को बढ़ावा देने वाले विभिन्न केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम 2,600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 नवंबर (शनिवार) को चेन्नई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पड़ोसी जिले तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे 67 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
छठ महापर्व का समापन आज