बाबुल सुप्रियो लोकसभा स्पीकर को सुबह 11 बजे इस्तीफा सौंपेंगे
हाल में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो आज लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगे. लोकसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार, स्पीकर ओम बिड़ला ने बाबुल को सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए सुबह 11 बजे का समय दिया है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर से मिलकर बाबुल इस्तीफा सौंपेंगे.
RSS चीफ भागवत आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहेंगे
राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिन तक अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान वह रामलला के दर्शन भी करेंगे. जानकारी यह भी है कि वह यहां आए संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संघ के विचार और उनके उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देंगे.
शहीद का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के आतंकी हमले में शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत का अंतिम संस्कार आज होगा. शहीद नायक हरेंद्र सिंह का परिवार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पीपल सारी में रहता है. सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण शहीद हरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका.
टी20 विश्व कप 2021
आज क्वालीफाइंग मुकाबलों में स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से मस्कट में होगा. वहीं, ओमान और बांग्लादेश के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 14 नवंबर तक चलेगा.
कुल्लू दशहरे का चौथा दिन
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज पांचवा दिन है. बता दें कि दशहरा उत्सव के चौथे दिन भगवान नरसिंह की जलेब धूमधाम से निकाली गई. राजा की चांननी से यह जलेब शुरू की गई और कॉलेज गेट, कला केंद्र के पीछे से होते हुए जलेब के द्वारा पूरे शहर की परिक्रमा की गई.
ये भी पढ़ें-Horoscope Today 19 October 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि वाले सोच-समझकर करें निवेश