पीएम मोदी भाजपा नेताओं को देंगे 'गुरुमंत्र', आज से भाजपा करेगी चुनावी 'शंखनाद'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों को सरकार की उपलब्धियों, चुनावी मुद्दों और रणनीति को लेकर गुरूमंत्र देंगे. इसी से भाजपा की चुनावी शुरुआत होगी.
लखीमपुर हिंसा: मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों का आज 'रेल रोको' आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज छह घंटे के राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है.
आज से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित होंगी घरेलू उड़ानें: नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने देश में एयरलाइन और हवाई अड्डों से उस प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखने के लिए कहा है, जो हवाई यात्रा के दौरान संसद सदस्यों (सांसदों) को कुछ विशेषाधिकार देता है.
रंजीत मर्डर केस में आज होगी राम रहीम को सजा, पंचकूला में धारा 144 लागू
आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत राम रहीम समेत पांच दोषियों को रंजीत मर्डर केस में सजा सुनाएगी, जिसके तहत दंगों की आशंकाओं को देखते हुए पंचकूला जिले में अगले आदेश तक धारा 144 को लागू किया गया है.
Delhi Air Pollution: आज से दिल्ली में शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले (Odd-Even Formula) को आखिरी हथियार बताया है. उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए आज यानि सोमवार से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान पूरी दिल्ली के अंदर शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Horoscope Today 18 October 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, मीन राशि वालों को धन प्राप्ति के योग