जोधपुर. भारत सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी के संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है. योजना से प्रभावित होकर हरियाणा के सुभाष विश्नोई भी इस मिशन में योगदान देने के लिए निजी तौर से जुड़ गए. हरियाणा कृषि मंडी बोर्ड में सुपरवाइजर के पद सेवानिवृत सुभाष चंद्र विश्नोई ने जल बचाने और उसके महत्व को बताने के लिए साइकिल से भारत भ्रमण का फैसला लिया. जनवरी 2021 में हरियाणा से शुरू किए गए सफर में, सुभाष अब तक भारत के 17 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के गांव-ढाणी में जल जीवन मिशन का संदेश दे चुके हैं.
सुभाष हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान पूर्वी, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल ,कर्नाटका, गोवा , महाराष्ट्र ,गुजरात का सफर कर पश्चिमी राजस्थान (Subhash in Jodhpur during Bicycle tour of Country) पहुंचे हैं. इसके अतिरिक्त वे नेपाल का भी भ्रमण कर चुके हैं. अपनी यात्रा के अंतिम दौर में वे दिल्ली जाएंगे और उनकी इच्छा है कि वे प्रधानमंत्री से मिलें और अपने अनुभव को साझा करें.
हाइवे की जगह गांवो से गुजरते हुए करते हैं यात्रा: सुभाष का कहना है कि जल का सदुपयोग करना आवश्यक है. इसको (Subhash on country tour by bicycle) लेकर जितना जल्दी हम खुदको और हमारे बच्चों को जागरूक करेंगे उतना अच्छा रहेगा. अन्यथा आने वाले समय में ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ेगी. वे बताते हैं कि इतने राज्यों की यात्रा आसान नहीं थी. इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने दिन-रात, सर्दी-गर्मी और बारिश में भी अपनी यात्रा जारी रखी. वे अपनी यात्रा में हाईवे की जगह गांवों और रिमोट एरिया से होते हुए गुजरते हैं. इसके लिए मुश्किल रास्ते और टूटी सड़कों से होकर भी गुजरना होता है.