हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के नेता जिताएंगे यूपी चुनाव! बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु और संजय भाटिया को दी बड़ी जिम्मेदारी - अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव

अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) को यूपी का सह प्रभारी और संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया गया है.

Haryana leaders will win UP elections BJP gave big responsibility to Captain Abhimanyu and Sanjay Bhatia
हरियाणा के नेता जिताएंगे यूपी चुनाव! बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु और संजय भाटिया को दी बड़ी जिम्मेदारी

By

Published : Sep 8, 2021, 12:18 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में हरियाणा के कई नेताओं (Haryana Leaders) को पार्टी ने बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जो अगले साल होने वाले चुनाव (Upcoming Elections) के लिए पार्टी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.

कैप्टन अभिमन्यु को बड़ी जिम्मेदारी:हरियाणा में बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) को इस बार पार्टी आलाकमान ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कैप्टन अभिमन्यु को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी का सह प्रभारी बनाया गया है. अभिमन्यु के अलावा धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. कैप्टन अभिमन्यु की बात करें तो हरियाणा के बड़े जाट नेता का फायदा पार्टी यूपी में लेना चाहती है. कैप्टन अभिमन्यु मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.

कैप्टन अभिमन्यु को यूपी का सह प्रभारी बनाया गया

सांसद संजय भाटिया को पश्चिमी यूपी की कमान:करनाल-पानीपत लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है. पार्टी ने संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) को वेस्ट यूपी (Western UP) का प्रभारी नियुक्त किया है. संजय भाटिया बीते लोकसभा चुनाव में भारी अंतर से जीतकर आए थे. संगठन में संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) की छवि भी काफी अच्छी है. पंजाबी समुदाय से आने वाले संजय भाटिया से बीजेपी पश्चिमी यूपी में फायदा जरूर लेना चाहेगी.

संजय भाटिया को मिली पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी

कैप्टन अभिमन्यु और संजय भाटिया के अलावा बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और सरोज पांडे को भी बीजेपी ने सह प्रभारी नियुक्त किया है. इन सब के अलावा बीजेपी ने इस बार पंजाब और उत्तराखंड चुनाव के लिए भी प्रभारी और सह प्रभारी घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल में किसानों का धरना जारी, SDM आयुष सिन्हा को सस्पेंड करवाने की मांग पर अड़े किसान

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details