हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियाणा के नेताओं ने दी प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं - randeep surjewala Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियाणा की राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी.

Haryana leaders tweeted best wishes on Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियाणा के नेताओं ने दी प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं

By

Published : Jul 5, 2020, 11:44 AM IST

चंडीगढ़: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियाणा की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी और लोगों को गुरू के महत्व के बारे में बताया कि गुरु हम सभी को अपने ज्ञान के सहारे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं. इसलिए हम सभी को उनका आदर सम्मान करना चाहिए.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा कि जो बनाये हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत् शत् प्रणाम.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

गुरु बिन भवनिधी तरइ न कोई !

जो बिरंचि संकर सम होई !!

कुमारी सैलजा

वहीं हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने लोगों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि गुरु एक ऐसा प्रथम दीप है, जिससे असंख्य दीप प्रज्वलित होते हैं, आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

अभय चौटाला

इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगो को शुभकामनाएं दी.

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

आप सभी को "गुरु पूर्णिमा" की हार्दिक शुभकामनाएं

बता दें कि जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है. शास्त्रों में भी कहा गया है कि बिना गुरु ज्ञान नहीं मिलता. सनातक धर्म में गुरु की महीमा का अलग-अलग बखान किया गया है. आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details