चंडीगढ़: देश में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग कोरोना काल में लोगों की सहायता करने का काम कर रहा है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सूती कपड़े का मास्क तैयार किए जा रहे हैं. जिसकी गुणवत्ता की तारीफ खुद हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने की है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग इन मास्कों को जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों को नाममात्र मूल्य पर उपलब्ध करा रही है.
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की इस पहल और प्रयासों की सराहना की है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेश राकेश गुप्ता ने बताया कि मुख्य सचिव को उनके कार्यालय में विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के क्राफ्ट अनुदेशकों द्वारा तैयार किए गए. विभिन्न डिजाइन के मास्क भेंट किए गए हैं.
मास्क की गुणवत्ता को देखते हुए मुख्य सचिव ने हरियाणा सिविल सचिवालय के कर्मचारियों के लिए आवश्यक मास्क खरीदने का निर्णय लिया है. जो की जिला प्रशासन और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को मास्क दिए जाएंगे. पारदर्शिता बनाए रखने और संस्थान में कच्चे माल के दुरुपयोग से बचने के लिए संस्थान द्वारा कपड़े का उपयोग कर मास्क तैयार किए जा रहे हैं. जिनकी कीमत 8 रुपये प्रति मास्क तय की गई है.
उन्होंने बताया कि कर्मचारी खुद के कपड़े का उपयोग करके भी मास्क तैयार कर रहे हैं. और लोगों को मुफ्त वितरित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं के माध्यम से तीन लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मास्क के नमूने को स्थानीय अस्पताल से पास करवाना होगा और सूती कपड़े का उपयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि कपड़े की गुणवत्ता के आधार पर सिंगल लेयर और मल्टी लेयर क्लॉथ मास्क बनाये जा सकते हैं. ताकि मास्क क्वालिटी टेस्ट पास कर सकें.