हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों को मिला 5 दिन का अतिरिक्त समय, अब 21 अगस्त तक किए जा सकते हैं आवेदन

हरियाणा में आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों को 5 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है. विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिसके बाद अब विद्यार्थी 21 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. यह पंजीकरण ऑनलाइन किये जायेंगे. कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने पंजीकरण की तिथि में ये संशोधन किया है.

Haryana ITI Admission date
Haryana ITI Admission date

By

Published : Aug 18, 2022, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में स्थित सभी राजकीय और प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में 2022-23 के दाखिले के लिए अब 21 अगस्त तक आवेदन (Haryana ITI Admission date) किये जा सकते हैं. प्रवेश के लिए ये आवेदन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन करने होंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए ऑनलाइन तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया है. सभी आई.टी.आई में दाखिले हेतू इच्छुक प्रार्थियों को विवरण पत्रिका डाऊनलोड करनी होगी. छात्र पंजीकरण हेतु www.admissions.itiharyana.gov.in पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फेमिली आईडी, ई-मेल आईडी, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक की कॉपी लेकर अपना ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरवा सकते हैं. किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए विभागीय वैबसाईट पर और टोल फ्री नम्बर 0172-2586071 पर संपर्क किया जा सकता है. विभाग की ओर से इसे पोर्टल पर अपडेट करते हुए संस्थानों में भी पत्र भेज दिया गया है. पहले विभाग की ओर से 16 अगस्त पंजीकरण की अंतिम तिथि तय की गई थी.

आवेदन के लिए विभाग ने अभी तक दस्तावेज सत्यापन संबंधी शेड्यूल जारी नहीं किया है और न ही मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख घोषित की है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन पंजीकरण होने के बाद अंतिम समय पर ही शेड्यूल जारी किया जाएगा. करनाल की बाबू मूलचंद जैन राजकीय आईटीआई में 8 हजार 300 आवेदन हुए हैं जबकि अभी तक जिले की अन्य आईटीआई में आवेदन कम हैं. विभाग का कहना है कि बीच में त्योहार की छुट्टी होने के चलते अभी आवेदन कम हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details