चंडीगढ़ःकिसान आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार ने गन्ने का रेट (Haryana increased sugarcane MSP) बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में गन्ने का रेट 12 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाये. 12 रुपये बढ़ने के बाद अब हरियाणा में गन्ने का रेट (haryana sugarcane price) 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इससे पहले हरियाणा में 350 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का रेट था. ये रेट बढ़ने के बाद अबकी बार हरियाणा के किसानों (haryana government farmer) का गन्ना कम से कम 362 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा.
प्रदेश में गन्ने का रेट बढ़ने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने कहा कि अब हरियाणा देश में सबसे ज्यादा गन्ने का भाव (Haryana Sugarcane MSP) दे रहा है. पंजाब ने चुनाव को देखते हुए गन्ने के रेट बढ़ाए थे लेकिन हमने बिना किसी चुनाव के गन्ने की एमएसपी में बढ़ोत्तरी की है. उन्होंने कहा कि जब पंजाब में कांग्रेस सरकार ने गन्ने के रेट बढ़ाए थे तो किसानों की जत्थेबंदियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) को लड्डू खिलाये थे क्या अब वो किसान मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी लड्डू खिलाएंगे.