चंडीगढ़: हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कलसन को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. गृह मंत्री अनिल विज की ओर से आईजी कलसन को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इस विषय पर जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि होमगार्ड में नियुक्त आईजी हेमंत कलशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी अधिकारी जेल जाता है उसे निलंबित कर दिया जाता है और उनके मामले में आगे की कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी.
होमगार्ड आईजी हेमंत कलसन को सरकार ने किया सस्पेंड. बता दें कि, आईपीएस अधिकारी हेमंत कलशन जो कि मौजूदा समय में हरियाणा होमगार्ड में आईजी के पद पर तैनात थे उनकी पिछले दिनों शराब पीकर एक महिला के घर में घुसकर दुर्व्यवहार व हाथापाई करने की वीडियो वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें-सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण
इस घटना की शिकायत महिला द्वारा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद में उन्हें अंबाला जेल भेज दिया गया था.