हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गृह मंत्री अनिल विज ने दी राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारियों को बधाई - हरियाणा राष्ट्रपति पदक पाने वाले पुलिस अधिकारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारियों को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने फोन पर बधाई दी.

Haryana Home Minister congratulated police officers who received the President Medal
अनिल विज ने राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारियों को बधाई दी

By

Published : Aug 15, 2020, 10:14 AM IST

चंडीगढ़:74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 पुलिस अधिकारियों को विशेष सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने सभी अधिकारी को इस गौरवशाली सम्मान के लिए निजी तौर पर फोन कर बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की.

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अर्शींदर सिंह चावला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. जिन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है. वहीं 11 अन्य पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है.

अनिल विज ने राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारियों को बधाई दी

विशेष सेवाओं के लिए पदक पाने वाले पुलिस के जवान इस प्रकार हैं.

चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर रामलाल , रोहतक से सब इंस्पेक्टर राकेश मनी, पंचकूला से सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, मधुबन से सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, रेवाड़ी सेसब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, फरीदाबाद से सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह, पंचकूला से सब इंस्पेक्टर महा सिंह शहजादपुर, अंबाला से एसएचओ ट्रैफिक राम कुमार, करनाल से एएसआई साइबर सेल कर्मवीर सिंह, पंचकूला से एएसआई क्राइम राजेश कुमार और स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला के एग्जमटी एएसआई शिवकुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details