हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

TWEET: कोरोना के दौर में गृहमंत्री अनिल विज की अच्छी उम्मीदें - चंडीगढ़ की खबर

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया है. अनिल विज ने कहा कि अगर लोग हाथ नहीं मिलाएंगे. सड़क पर नहीं थूकेंगे तो इससे सक्रमण कम फैलेगा. इस दौर में अनिल विज को कोरोना से कुछ अच्छी उम्मीदें दिख रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

@anilvijminister
@anilvijminister

By

Published : Apr 18, 2020, 2:12 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. देश में कोरोना की वजह से काफी परेशानी चल रहे है. अनिल विज को इस सब के बाद भी कुछ अच्छी उम्मीदें दिख रही हैं. विज ने ट्वीट कर कहा है कि 'कोरोना के बाद शायद लोग हाथ मिलाना व गले मिलने छोड़ कर हाथ जोड़ कर नमस्ते करना शुरू करदें और सड़क पर थूकने की आदत छोड़ दें तथा दूसरों को संक्रमित करने व संक्रमित होने से बच जाएं'.

विज के ट्वीट का शायद लोगों पर सकारात्मक असर हो. लोग सड़क पर थूकना छोड़ दें. अगल लोग ऐसा करता हैं तो केवल कोरोना ही नहीं बहुत से ऐसे रोग हैं जिनको रोका जा सकता है. सड़क पर गंदगी फैलाने, हाथ मिलने से ऐसे बहुत से रोग हैं जो फैलते हैं. इन रोगों पर रोक जरूर लगाई जा सकती है. मौजूदा बीमारी कोरोना के संक्रमण को भी रोका जा सकता है.

सरकार भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर कोशिश कर रही है. लगातार अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ मेडिकल सुविधा बढ़ाने से समस्या का हल नहीं होता. सरकार को उन लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए जो रोक कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 13300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 450 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 209 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details