चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. देश में कोरोना की वजह से काफी परेशानी चल रहे है. अनिल विज को इस सब के बाद भी कुछ अच्छी उम्मीदें दिख रही हैं. विज ने ट्वीट कर कहा है कि 'कोरोना के बाद शायद लोग हाथ मिलाना व गले मिलने छोड़ कर हाथ जोड़ कर नमस्ते करना शुरू करदें और सड़क पर थूकने की आदत छोड़ दें तथा दूसरों को संक्रमित करने व संक्रमित होने से बच जाएं'.
विज के ट्वीट का शायद लोगों पर सकारात्मक असर हो. लोग सड़क पर थूकना छोड़ दें. अगल लोग ऐसा करता हैं तो केवल कोरोना ही नहीं बहुत से ऐसे रोग हैं जिनको रोका जा सकता है. सड़क पर गंदगी फैलाने, हाथ मिलने से ऐसे बहुत से रोग हैं जो फैलते हैं. इन रोगों पर रोक जरूर लगाई जा सकती है. मौजूदा बीमारी कोरोना के संक्रमण को भी रोका जा सकता है.