दिल्ली/चंडीगढ़ःहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अनिल विज से मिले. ये मुलाकात संसद भवन में हुई. खबर आई है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर इस बैठक में बातचीत हुई है. इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा हुई है. क्योंकि सबसे हरियाणा किसान आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. इसीलिए इस बैठक में किसानों का मुद्दा प्रमुख रहा.
इसके अलावा तीसरी लहर की संभावना और हरियाणा की उसको लेकर तैयारियों पर भी केंद्रीय गृह मंत्री से अनिल विज की बातचीत हुई. आपको बता दें कि अनिल विज ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाग के साथ मुलाकात में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई. यहां आपको ये बताते चलें कि हरियाणा में कोरोना के केसों में काफी कमी आई है अब रोजाना 50 से भी कम केस आ रहे हैं और कई जिले कोरोना फ्री भी होने वाले हैं.