चंडीगढ़: हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज (ANIL VIJ) को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल होने के बावजूद विज एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं. अनिल विज अस्पताल में ही अपने कार्यालय के सभी काम निपटा रहे हैं. वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है बावजूद उसके आप काम क्यों कर रहे हैं. तो गृह मंत्री अनिल विज का कहना था कि मुझसे बड़ा लड़ईया कौन? हर जंग जीत कर लौटा हूं मैं, ये जंग भी जरूर जीत लूंगा. विज ने कहा कि जब तक आवाज में दम है, तब तक हम है.
आपको बता दें कि फिलहाल गृहमंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर है. पिछले शुक्रवार को अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था जिसके बाद उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. तब भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी.