चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अचानक से दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अनिल विज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बीते शनिवार को भी अंबाला छावनी (Ambala) में लगातार कई घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के बाद अनिल विज की तबीयत खराब हो गई थी. रविवार को उनका आक्सीजन लेवल कम हो गया, जिस कारण डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती - अनिल विज को सांस लेने में तकलीफ
गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की बिगड़ी तबीयत
इससे पहले भी अनिल विज (Anil Vij) को सांस लेने में तकलीफ के चलते चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भर्ती कराया गया था. उस समय भी उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था. जिसकी वजह से उन्होंने हरियाणा विधानसभा का मानूसन सत्र भी अटेंड नहीं किया था.
(अपडेट जारी है)