चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की राज्य एवं जिला इकाइयां प्रदेश में कोविड मरीजों के उपचार में अपना सहयोग करेंगी. इसके लिए शीघ्र ही उनसे चिकित्सकों का रोस्टर प्राप्त होने की उम्मीद है.
विज ने शनिवार को इस संबंध में आईएमए की राज्य एवं जिला इकाइयों के साथ वीडियो-कांफ्रेसिंग से बैठक करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा से ऊबरने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इसके लिए बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने निजी क्षेत्र में काम कर रहे आईएमए के चिकित्सकों को सहयोग करने की अपील की, जिससे जिलों में अतिरिक्त बेडस की क्षमता बढ़ाने तथा रोगियों के उपचार में सहयोग करना शामिल है.
अनिल विज ने कहा कि आईएमए के चिकित्सक अपने जिलों में शिफ्टवाइज ड्यूटी दे सकते हैं, जिससे मरीजों की परेशानी को दूर किया जा सके. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक को सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश तथा जिला स्तर पर कोविड मॉनिट्रिंग कमेटी बनाई गई हैं, जो नियमित तौर पर कोविड अपडेट लेकर जरूरी व्यवस्थाएं कर रही हैं. इसी प्रकार राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति भी प्रदेश स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने हरियाणा आईएमए से सोमवार तक विभिन्न जिलों में सेवा देने की इच्छा रखने वाले चिकित्सकों की सूची संबंधित उपायुक्त या सिविल सर्जनस को सौंपने की अपील की है.