हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने IMA के डॉक्टरों से की सहयोग की अपील - Health Minister Anil Vij news

स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को आईएमए की राज्य एवं जिला इकाइयों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने कहा कि आईएमए के चिकित्सक अपने जिलों में शिफ्ट वाइज ड्यूटी दे सकते हैं, जिससे मरीजों की परेशानी को दूर किया जा सके.

अनिल विज
अनिल विज

By

Published : May 2, 2021, 8:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की राज्य एवं जिला इकाइयां प्रदेश में कोविड मरीजों के उपचार में अपना सहयोग करेंगी. इसके लिए शीघ्र ही उनसे चिकित्सकों का रोस्टर प्राप्त होने की उम्मीद है.

विज ने शनिवार को इस संबंध में आईएमए की राज्य एवं जिला इकाइयों के साथ वीडियो-कांफ्रेसिंग से बैठक करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा से ऊबरने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इसके लिए बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने निजी क्षेत्र में काम कर रहे आईएमए के चिकित्सकों को सहयोग करने की अपील की, जिससे जिलों में अतिरिक्त बेडस की क्षमता बढ़ाने तथा रोगियों के उपचार में सहयोग करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर की बिक्री बैन, जरूरतमंद यहां से खरीद सकेंगे इंजेक्शन

अनिल विज ने कहा कि आईएमए के चिकित्सक अपने जिलों में शिफ्टवाइज ड्यूटी दे सकते हैं, जिससे मरीजों की परेशानी को दूर किया जा सके. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक को सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश तथा जिला स्तर पर कोविड मॉनिट्रिंग कमेटी बनाई गई हैं, जो नियमित तौर पर कोविड अपडेट लेकर जरूरी व्यवस्थाएं कर रही हैं. इसी प्रकार राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति भी प्रदेश स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने हरियाणा आईएमए से सोमवार तक विभिन्न जिलों में सेवा देने की इच्छा रखने वाले चिकित्सकों की सूची संबंधित उपायुक्त या सिविल सर्जनस को सौंपने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को दी गई ये जिम्मेदारी, जानिए आपके जिले में कौन मंत्री आएगा काम

विज ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में इस समय दवाइयों, ऑक्सिजन व अन्य सुविधाओं को आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाया जा रहा है. वे चाहते हैं कि प्रदेश का कोई भी नागरिक बेडस, ऑक्सिजन, उपचार, दवाइयां व अन्य किसी अभाव के कारण अपनी जान न गंवाए. इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे एमबीबीएस फाइनल व पीजी के करीब 1400 विद्यार्थियों की ड्यूटी भी अस्पतालों में लगाई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में MBBS करने वाले IAS और IPS देंगे कोविड अस्पतालों में सेवा, जानें कहां लगेगी ड्यूटी

हरियाणा आईएमए के अध्यक्ष डॉ. कर्ण पूनिया ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे अपनी जिला इकाइयों से सम्पर्क कर स्वास्थ्य मंत्री की अपील पर खरा उतरेंगे और शीघ्र ही जिलों में आईएमए चिकित्सकों की सेवा मुहैया करवाएंगे.

बता दें कि बैठक में एमडी एनएचएम प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ वीना सिंह, सभी जिलों के सिविल सजर्नस, विभिन्न जिला इकाइयों के आईएमए अध्यक्ष व प्रतिनिधि सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details