हरियाणा सरकार ने BCCI को लिखा पत्र, क्रिकेटर्स के भविष्य को लेकर जताई चिंता - Haryana Cricket Association latest news
हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अब तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन ने करने का मामला बड़ा होता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है.
Haryana Cricket Association
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बीसीसीआई से हरियाणा के लिए एक सुपरवाइजरी कमेटी नियुक्त करने की गुजारिश की है.
पत्र में हरियाणा सरकार ने आगे लिखा कि रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंटों में हरियाणा के खिलाड़ियों की भागीदारी हो सके इसके लिए आपसे एक सुपरवाइजरी कमेटी नियुक्त करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बता दें कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सर्वोच्च अदालत से राज्य संघों के चुनाव को लेकर दिए गए उसके आदेश को लेकर स्थिति साफ करने की अपील की है. सीओए ने अपनी अपील में ये भी बताया था कि टीएनसीए और हरियाणा राज्य क्रिकेट संघ ने जानबूझकर बीसीसीआई के नए संविधान को अपनाया नहीं है.