हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार ने BCCI को लिखा पत्र, क्रिकेटर्स के भविष्य को लेकर जताई चिंता - Haryana Cricket Association latest news

हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अब तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन ने करने का मामला बड़ा होता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है.

Haryana Cricket Association

By

Published : Sep 30, 2019, 7:40 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बीसीसीआई से हरियाणा के लिए एक सुपरवाइजरी कमेटी नियुक्त करने की गुजारिश की है.

हरियाणा सरकार ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है जिसके कारण एसोसिएशन को अपनी बीसीसीआई की सदस्यता गंवानी पड़ सकती है और हरियाणा के खिलाड़ियों को अगले कुछ वर्षों के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लेने से वंचित होना पड़ सकता है.
पत्र में हरियाणा सरकार ने आगे लिखा कि रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंटों में हरियाणा के खिलाड़ियों की भागीदारी हो सके इसके लिए आपसे एक सुपरवाइजरी कमेटी नियुक्त करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बता दें कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सर्वोच्च अदालत से राज्य संघों के चुनाव को लेकर दिए गए उसके आदेश को लेकर स्थिति साफ करने की अपील की है. सीओए ने अपनी अपील में ये भी बताया था कि टीएनसीए और हरियाणा राज्य क्रिकेट संघ ने जानबूझकर बीसीसीआई के नए संविधान को अपनाया नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details