चंडीगढ़: हरियाणा सरकार राज्य में लोगों को रोजगार दिलवाने व अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए जरूरी प्रयासों में लगी हुई है और इसी कड़ी में औद्योगिक इकाइयों को पुन खोलने के लिए ऑटोमेटिक स्वीकृति या उद्यमियों को प्रदान की जा रही है और अब तक 19,626 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं तथा 11,21,287 श्रमिकों को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है.
साथ ही महामारी की वजह से हरियाणा में औद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिए उनके अपने कार्यों को पुनर्जीवित करने तथा कम आर्थिक गतिविधि के कारण से वित्तीय अवरोध के चलते अपने कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा रिवाइवल ब्याज लाभ योजना तैयार की है यह योजना इकाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में गुरुग्राम से 17 और कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस, अब एक्टिव मरीज हुए 327