हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CM और डिप्टी CM ने की राज्यपाल से मुलाकात, फोर्टिस अस्पताल में हैं भर्ती - राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कोरोना संक्रमित

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की पूरी टीम उनकी देखरेख में जुटी है.

haryana governor corona report posetive now admited in fourtis hospital in mohali
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य हुए कोरोना संक्रमित, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

By

Published : Nov 16, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 7:36 PM IST

चंडीगढ़:मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को मिलने सीएम मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यपाल से उनका हाल जाना.

बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की पूरी टीम उनकी देखरेख में जुटी है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन होने के लिए कहा गया है.

सीएम ने जाना राज्यपाल आर्य का हाल

हरियाणा में पिछले दो दिनों में कोरोना के 5170 नए मरीज सामने आए. इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है. शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या प्रदेश में 200302 हो गई, जबकि 3917 लोग ठीक हुए. अब तक स्वस्थ होकर 178298 मरीज घर जा चुके हैं. चिंता की बात यह है कि एक्टिव मरीज 19967 हो गए हैं.

वीडियो कॉल के जरिए राज्यपाल से बात करते डिप्टी सीएम

अगर करोना से होने वाली मौत की बात करें तो, मौतें फिर डराने लगी हैं. भिवानी में सबसे ज्यादा पांच तो फरीदाबाद में चार लोगों की मौत हो गई. 19 नए लोगों के साथ ही अब तक 2037 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. दो दिनों में सबसे ज्यादा 1264 संक्रमित सिर्फ फरीदाबाद में सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि नूहं और चरखीदादरी में क्रमश: 6 और 7 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:31 दिसंबर तक 11 हजार डिफॉल्टर उठा सकते हैं कर्ज माफी योजना का लाभ

Last Updated : Nov 16, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details