चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान युवाओं के हुनर को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की सहायता से ऑनलाइन ट्रेनिंग दिला कर उनकी योग्यता को तराशेगी. उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में अगले 6 महीने में 50,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
हरियाणा के रोजगार विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में युवा कुछ अंकों के अंतर से पास होने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे युवा भी प्रतिभाशाली होते हैं. राज्य के प्रतिभावान युवाओं को तराशने और उनके जोश को सफलता में बदलने के लिए प्रदेश सरकार उनको ट्रेनिंग देगी.
प्रतिभावान युवाओं को हरियाणा सरकार देगी स्पेशल ऑनलाइन ट्रेनिंग, देखें वीडियो उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर रोजगार विभाग ने रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर की शुरुआत की थी. उसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. इस पोर्टल में राज्य के करीब 1300000 बेरोजगार युवाओं का डाटा एकत्रित किया गया है. कॉल सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं से उनकी नौकरी के लिए विभाग, वेतन और स्थान आदि पर विचार जाने गए हैं. इसमें लगभग 100000 युवाओं से उनकी वरीयता पूछी गई.
करीब 30000 युवाओं में अच्छी रुचि दिखाई तथा मार्गदर्शन मांगा. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि बंधु सॉल्यूशन ऑफ सर्विसेज आप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से निर्माण के क्षेत्र में करीब 1000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती