चंडीगढ़:सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार 8वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैब देने जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है.
शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने के लिए करीब 320 करोड़ रुपये की योजना बना चुका है. इसके तहत 8.13 लाख विद्यार्थियों को ये टैब दिए जाएंगे. वित्त विभाग इस फाइल को मंजूर कर चुका है. अब संबंधित विभाग जल्द टेंडर के लिए तैयारी में जुटा है.
जल्द मिलने जा रहे विद्यार्थियों को टैब
बताया जा रहा है कि जनवरी में ये टैब विद्यार्थियों के हाथों में हो सकते हैं. इनमें पढ़ाई से संबंधित कंटेंट होंगे. सीएम मनोहर लाल चाहते हैं कि विद्यार्थियों को जल्द ये टैब दिए जाएं. ताकि सिलेबस पूरा हो सके.
अब तक हुई प्रक्रिया को लेकर वे जल्द ही विभाग के अफसरों की बैठक भी लेंगे. बताया जा रहा है कि अवसर एप का उपयोग अब टैब में किया जाएगा. इससे बच्चों को पढ़ने, कंटेंट देखने, साप्ताहिक टेस्ट, मासिक मूल्यांकन टेस्ट मूल्यांकन, शंका समाधान की पूरी सुविधा मिलेगी.
टेंडर के लिए एक रखी गई है शर्त
फिलहाल टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में ये शर्त रखी गई है कि ये टैब मेड इन चाइना नहीं होने चाहिए. यानि चाइनीज प्रोडक्ट्स शिक्षा विभाग और सरकार विद्यार्थियों के हाथ में नहीं देना चाहते.
ये भी पढ़े:ओपी चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग
टैब में डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी होगी. जो पाठयक्रम के अनुसार होगी. घर बैठे विभिन्न प्रकार के विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी. विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन ही परीक्षा दे सकेंगे. टैब में वही साइट खोल सकेंगे. जो शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत होगी.