हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त

एक तरफ बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ इस बवाल के बीच हरियाणा सरकार ने पतंजलि की कोरोनिल दवा खरीदने का फैसला किया है.

By

Published : May 24, 2021, 7:23 PM IST

haryana-government-will-distribute-patanjalis-coronil-kit-for-free
हरियाणा सरकार मुफ्त में बांटेगी पतंजलि की कोरोनिल किट

चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके घोषणा की है कि पतंजलि की कोरोनिल किट हरियाणा में कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी. ये किट मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

अनिल विज ने ट्वीट के जरिए बताया कि 'हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी. कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है.

रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार

बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं, तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं. रामदेव के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

ये भी पढ़ें-अब बाबा के इस बयान से IMA खफा, केंद्र सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details