हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार 21 मई को मनाएगी 'आतंकवाद विरोधी दिवस', सरकारी दफ्तरों में होगा शपथ ग्रहण समारोह - Haryana government celebrate Anti-Terrorism Day

हरियाणा सरकार ने 21 मई 2021 को 'आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है. 21 मई 2021 को सुबह 10.30 बजे सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा.

haryana-government-will-celebrate-anti-terrorism-day-on-21st-may
हरियाणा सरकार 21 मई को मनाएगी 'आतंकवाद विरोधी दिवस'

By

Published : May 19, 2021, 10:12 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने 21 मई 2021 को 'आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, पुलिस महानिदेशक और सभी उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पहले से चली आ रही प्रथा के अनुसार इस बार भी 'आतंकवाद विरोधी दिवस' सावधानीपूर्वक मनाया जाए और 21 मई 2021 को सुबह 10.30 बजे सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित किया जाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रतिभागियों और आयोजकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जन-समूह इकट्ठा न हो, इससे बचने के लिए, संबंधित शाखाओं या कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कमरों या कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा लेने की सलाह दी जा सकती है.

इसके अलावा, इस अवसर के लिए उपयुक्त कार्यक्रम का आयोजन करते समय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित और उसकी अनुशंसा के अनुसार सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने आदि जैसे निवारक उपायों का पालन करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-महामारी में मुनाफाखोरी! रेट तय करने के बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे निजी अस्पताल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details