चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने 21 मई 2021 को 'आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, पुलिस महानिदेशक और सभी उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पहले से चली आ रही प्रथा के अनुसार इस बार भी 'आतंकवाद विरोधी दिवस' सावधानीपूर्वक मनाया जाए और 21 मई 2021 को सुबह 10.30 बजे सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित किया जाए.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रतिभागियों और आयोजकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जन-समूह इकट्ठा न हो, इससे बचने के लिए, संबंधित शाखाओं या कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कमरों या कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा लेने की सलाह दी जा सकती है.