हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों का किया तबादला, आदेश जारी

हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस और 2 हरियाणा सिविल सर्विस के अधाकारियों को सोमवार को तबादल (Officers transferred in Haryana) कर दिया. तबादला और नई नियुक्ति आदेश जार कर दिये गये हैं.

Officers transferred in Haryana
Officers transferred in Haryana

By

Published : Jun 6, 2022, 9:12 PM IST

चंडीगढ़: नये तबादला आदेश में हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबंध निदेशक और हैफेड के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक और हरियाणा चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रभजोत सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आदित्य दहिया को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है. अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह 2021 के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सचिव डॉ शालीन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है.

स्थानांतरित किए गए हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) के अधिकारियों में जिला परिषद, करनाल और डीआरडीए, करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुमार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है. जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अग्रोहा की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आंचल भास्कर को जिला परिषद, फतेहाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, भूना लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details