चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 8 आईएएस और 25 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सरकार ने इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 25 HCS अधिकारियों के तबादले - अधिकारियों में फेरबदल
हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने 8 आईएएस और 25 एचसीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.
सीएम मनोहर लाल (फाइल फोटो)
8 IAS अधिकारी
- आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल लि. प्रसंघ का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- हिसार के उपायुक्त और एचएसवीपी, पंचकूला के मुख्य सर्तकता अधिकारी अशोक कुमार मीणा को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हिसार नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- सोनीपत के उपायुक्त अंशज सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सोनीपत नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है.
- अंबाला के उपायुक्त और अंबाला के आबकारी क्षेत्र में सरकारी भूमि के प्रबंधन के ईओ शरणदीप कौर बराड़ को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अंबाला नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शिव प्रसाद को वित्त विभाग का विशेष सचिव और कान्फेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- सचिवालय स्थापना के अतिरिक्त सचिव, यमुनानगर के उपायुक्त और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार को सचिवालय स्थापना का अतिरिक्त सचिव, यमुनानगर का उपायुक्त और यमुनानगर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव बिक्रम को फरीदाबाद नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है.
- अंबाला नगर निगम के आयुक्त राहुल हुडा को गुरूग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है.
25 एचसीएस अधिकारी
- हिसार नगर निगम के आयुक्त जय कृष्ण आभीर को जींद का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव लगाया गया है.
- सोनीपत नगर निगम के आयुक्त मुनीष नागपाल को महेन्द्रगढ़ का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव लगाया गया है.
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे महावीर प्रसाद को फतेहाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए का सचिव नियुक्त किया गया है.
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे महेन्द्र पाल को सांपला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर और पीजीआईएमएस (रोहतक) का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है.
- कोसली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर अमरदीप जैन को समालखा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर लगाया गया है.
- हिसार एचएसएएमबी के क्षेत्रीय प्रशासक राजीव अहलावत को हिसार का नगराधीश लगाया गया है.
- फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव सुभिता ढाका को तोशाम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
- नारायणगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कमलप्रीत कौर को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक लगाया गया है.
- बरवाला के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और करनाल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक डा. सुशील कुमार को अंबाला शहर नगर निगम का संयुक्त आयुक्त और अंबाला का नगराधीश और करनाल सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- कलायत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) व कैथल के नगराधीश विवेक चौधरी को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा रोडवेज, पानीपत का महाप्रबंधक लगाया गया है.
- हिसार की नगराधीश शालिनी चेतल को सिरसा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है.
- यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त पूजा छानवारिया को जगाधरी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया है.
- खेल एवं युवा मामले विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) राजेश कुमार को पटौदी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- डबवाली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मिनाक्षी दहिया को नारायणगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है.
- समालखा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कुशल कटारिया को कोसली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- पानीपत सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत-1 को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा रोहतक सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- रोहतक के नगराधीश महेश कुमार को नारनौल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- शाहबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक निर्मल नागर को कालांवाली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- कालांवाली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. किरण सिंह को अंबाला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव और एचएसवीपी, अंबाला शहर का संपदा अधिकारी लगाया गया है.
- विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुमित कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा एचएसएएमबी का क्षेत्रीय प्रशासक लगाया गया है.
- अंबाला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतीन्द्र सिवाच को सेकेंडरी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव लगाया गया है.
- हरियाणा रोडवेज, चण्डीगढ़ के जीएम, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव और हरियाणा केश कला और कौशल विकास बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल नागर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सेकेंडरी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव लगाया गया है.
- भिवानी हरियाणा रोडवेज के जीएम और एचएसवीपी, भिवानी के संपदा अधिकारी मनीष कुमार फोगाट को महेन्द्रगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- महेन्द्रगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विनेश कुमार को बरवाला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को पेहोवा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.