हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट - Where to complain for hospital

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी की शिकायततों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी प्रकार के बेड्स के लिए रेट निर्धारित कर दिये अगर कोई भी अस्पताल उससे ज्यादा वसूलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

hospital
hospital

By

Published : May 3, 2021, 8:10 PM IST

चंडीगढ़ःकई प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीज से अलग-अलग बेड्स के काफी दाम वसूल रहे हैं. इसी को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने सभी तरह के बेड्स का रेट निर्धारित कर दिया है. अगर उससे ज्यादा कोई अस्पताल वसूलता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंःअगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल

किस प्रकार के बेड का कितना चार्ज ?

  • नॉन-एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड्स के लिए 8000 रु./दिन रेट तय किया
  • एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड्स के लिए 10000 रु./दिन रेट तय किया
  • नॉन-एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसीयू बेड्स बिना वेंटिलेटर के लिए 13000 रु./दिन रेट तय किया
  • एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसीयू बेड्स बिना वेंटिलेटर के लिए 15000 रु./दिन रेट तय किया
  • एनएबीएच हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड्स और जेसीआई 18000 रु./दिन रेट तय किया

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद

प्राइवेट अस्पताल के लिए कोरोना टेस्ट के रेट भी निर्धारित

  1. अरटीपीसीर 450 रु.
  2. रेपिड एंटीजन 500 रु.
  3. टेस्ट आईजीजी एलिसा 250 रु.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद

अगर कोई अस्पताल ज्यादा वसूले तो क्या करें ?

अगर कोई भी निजी अस्पताल इन निर्धारित रेटों से ज्यादा आपसे वसूले तो उसकी शिकायत आप अपने जिले के सीएमओ से उसकी शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि ये रेट सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय किये हैं जिससे वो अपनी मनमानी ना कर सकें.

ये भी पढ़ेःहरियाणा: ऑक्सीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद

ये भी पढ़ेंःकोरोना में मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन, यहां देखिए हरियाणा के सबसे प्रभावित जिलों की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details