चंडीगढ़ःकई प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीज से अलग-अलग बेड्स के काफी दाम वसूल रहे हैं. इसी को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने सभी तरह के बेड्स का रेट निर्धारित कर दिया है. अगर उससे ज्यादा कोई अस्पताल वसूलता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःअगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
किस प्रकार के बेड का कितना चार्ज ?
- नॉन-एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड्स के लिए 8000 रु./दिन रेट तय किया
- एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड्स के लिए 10000 रु./दिन रेट तय किया
- नॉन-एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसीयू बेड्स बिना वेंटिलेटर के लिए 13000 रु./दिन रेट तय किया
- एनएबीएच हॉस्पिटल में आइसीयू बेड्स बिना वेंटिलेटर के लिए 15000 रु./दिन रेट तय किया
- एनएबीएच हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड्स और जेसीआई 18000 रु./दिन रेट तय किया
ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
प्राइवेट अस्पताल के लिए कोरोना टेस्ट के रेट भी निर्धारित
- अरटीपीसीर 450 रु.
- रेपिड एंटीजन 500 रु.
- टेस्ट आईजीजी एलिसा 250 रु.