चंडीगढ़:हरियाणा के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली जिन छात्राओं के परिवारों की सभी स्रोतों से 1.80 लाख रूपए से कम वार्षिक आय है, उन छात्राओं से ट्यूशन-फीस नहीं ली जाएगी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने राज्य सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने उक्त दिशा-निर्देशों बारे प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़े- चरखी दादरी: खेत के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे मजदूर, बिजली गिरने से एक की मौत और 3 घायल
वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित समय प्रात: 8.30 बजे से 11.00 बजे के स्थान पर प्रात: 10.00 बजे से 12.30 बजे तक संचालित होंगी.
उन्होंने आगे बताया कि ग्याहरवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से आरम्भ होकर 23 अप्रैल 2021 तक चलेंगी तथा नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ होकर 17 अप्रैल 2021 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का नया/संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- बहादुरगढ़: बिजली कटने से नाराज़ किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर लगाया जाम
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें. परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा.