चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रभाव से 9 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. हरियाणा पावर यूटिलिटीज के सतर्कता एवं सुरक्षा निदेशक पीआर देव को होम गाडर्स और नागरिक सुरक्षा का कमांडेंट जनरल नियुक्त किया गया है.
सुनारिया पुलिस कांप्लेक्स के एडीजीपी देश राज को पुलिस मुख्यालय पर स्टेट क्राइम ब्यूरो में एडीजीपी लगाया गया है.
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के एडीजीपी और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे श्रीकांत जाधव को पुलिस मुख्यालय पर आधुनिकीकरण एवं कल्याण का एडीजीपी और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेश अतिरिक्त महानिदेशक जेल कुलदीप सिंह सियाग को हरियाणा पावर यूटिलिटीज के सतर्कता एवं सुरक्षा निदेशक लगाया गया है. भारती अरोड़ा को करनाल रेंज का पुलिस महानिरीक्षक लगाया गया है. आधुनिकीकरण और कल्याण पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय हरदीप सिंह दून को हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन का पुलिस महानिरीक्षक लगाया गया है.
करनाल पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, आईजी एचपीए और आईजीपी सीपीटीआर भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे योगेंद्र सिंह नेहरा को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन का निदेशक लगाया गया है और आईजीपी सीपीटीआर भौंडसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन के पुलिस महानिरीक्षक वाई. पूर्ण कुमार को आईजीपी सीटीआई होम गाड्र्स लगाया गया है. डीआईजी सीआईडी सत्येंद्र गुप्ता को डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस मुख्यालय लगाया गया है और डायल हरियाणा 112 का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिना मिट्टी के हवा में उगेंगे आलू, पैदावार भी होगी 10 गुना ज्यादा, जानें कैसे