चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों, खासकर युवाओं को विदेश जाने के लिए फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake agents sending foreign in Haryana) से सावधान रहने की हिदायत दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि शिक्षा, रोजगार या अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर अनाधिकृत एजेंट धोखाधड़ी कर सकते हैं. विदेश जाने वाले लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और जाने से पहले सभी जानकारी पूरी तरह से जांच लें.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगातार अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए लोगों को जागरुक एवं सावधान किया जाता है. उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले कई एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं. ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित करवाते हैं. जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं.